Posts

Showing posts from August, 2021

बिहार सिवान का एक ऐसा युवा जिसे #अमरीका के #राष्ट्रपति #बराक_ओबामा #व्हाइट_हाउस बुलाते है। #इंग्लैंड की #महारानी उन्हें #क्वीन्स_यंग_लीडर्स लिस्ट में शामिल करती है। और फोर्ब्स ने उन्हें #ग्लोबल_फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में सामिल किया। यही नही #नोबेल_शांति_केंद्र ने उन्हें #नोबेल_शांति_पुरस्कार_समारोह में आमंत्रित किया और वर्तमान #KBC में #एक्सपर्ट के लिए नामित किये गए है । इत्यादि....?

Image
सिवान का एक ऐसा युवा जिसे #अमरीका के #राष्ट्रपति #बराक_ओबामा #व्हाइट_हाउस बुलाते है। #इंग्लैंड की #महारानी  उन्हें #क्वीन्स_यंग_लीडर्स लिस्ट में शामिल करती है। और फोर्ब्स ने उन्हें #ग्लोबल_फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में सामिल किया। यही नही #नोबेल_शांति_केंद्र ने उन्हें #नोबेल_शांति_पुरस्कार_समारोह  में आमंत्रित किया और वर्तमान #KBC में #एक्सपर्ट के लिए नामित किये गए है । इत्यादि....? ------------------------------------------- जी हा नमस्कार🙏 आज फिर हम बात करेंगे अपने ही सिवान जिला के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द कहे जाने वाले व Dexterity Global के   #Founder and #CEO   Sharad Vivek Sagar जी के बारे में।  ------------------------------------------- नाम- शरद विवेक सागर (Dexterity Global    Founder and CEO) पिता- विमलकांत प्रसाद शहर+गांव- जीरादेई (सिवान) ------------------------------------------- आपको बता दे कि #शरद_विवेक_सागर जी अपने ही सिवान जिला जीरादेई के रहने वाले है और #विश्व_प्रसिद्ध (Dexterity ...

खुल जाएंगे अब सभी मॉल, मंदिर, मस्जिद , सिनेमा हॉल और अन्य स्थल।

Image
खुल जाएंगे अब सभी मॉल, मंदिर, मस्जिद , सिनेमा हॉल और अन्य  स्थल। कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें। जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें। सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी। 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुको के साथ) खुल सकेगें। परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।

बड़ी खबर सिवान से नल जल के पानी पीने से जा सकती है जान

Image
बड़ी खबर सिवान से नल जल के पानी पीने से जा सकती है जान   पचरुखी :- जसौली पंचायत के वार्ड नंबर 3 के ग्राम कोदई में नल जल के पाइप से आ रहा है नाले की पानी । वार्ड न० 3 में कुछ घर में नल जल के पाइप से आने वाला पानी से बदबू आ रहा है जिसे पीकर जान भी जा सकती है । इसकी शिकायत यहाँ के जनप्रतिनिधियों करने पर एक बार पाइप की सफाई मुखिया द्वारा किया गया था लेकिन समस्या का हल नही निकला । समय रहते हुए इसपर ध्यान अगर नही दिया जाए तो बड़ी घटना घट सकती हैं !

पूरे बिहार में इकलौता सिवान जिले के गुठनी के रहने वाले विक्रान्त ठाकुर जी को मिला #राष्ट्रीय_प्रतिभा_स्वर्ण_मयूर वर्ष 2021का सम्मान🏆

Image
पूरे बिहार में इकलौता सिवान जिले के गुठनी के रहने वाले  विक्रान्त ठाकुर जी को मिला #राष्ट्रीय_प्रतिभा_स्वर्ण_मयूर वर्ष 2021का सम्मान🏆 ------------------------------------------- बिहार से इकलौते ग्लोबल राइजिंग स्टार अवॉर्ड्स 2021  के लिए किया गया था चयन आपको बता दे कि सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के शिक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार व.. पत्रकार विक्रान्त कुमार ठाकुर जी को राष्ट्रीय प्रतिभा स्वर्ण मयूर सम्मान वर्ष 2021 से सम्मानित किया गया है। मनुष्यबल विकास लोकसेवा अकादमी (एम वी एल ए) मुंबई (महाराष्ट्र) ने बिहार के #सीवान जिला जिले के निवासी गुठनी प्रखंड के #शिक्षक #पत्रकार सह #साहित्यकार तथा कई #पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके विक्रान्त कुमार ठाकुर जी को "राष्ट्रीय प्रतिभा स्वर्ण  मयूर सम्मान 2021 से 14 मई को संध्या में मुम्बई में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। -------------------------------------------  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉक्टर विजय कुमार साह थे तो विशिष्ट अतिथि दक्षिण अफ्रीका की समाजिक कार्यकर्ता मिस मंदिसा मटोलो थी।वहीं इस कार्य...

Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23* Start

Image
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 ✅ *Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23* Start • *ध्यान दें:-* D.El.Ed में नामांकन के लिए मैट्रिक और इंटर के प्राप्त अंको के आधार पर चयनित किया जाएगा। *👉 उम्र सीमा (Age Limit)* • न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) 👉🏻 *आवेदन शुल्क:-* सभी जातियों के आवेदकों के लिए 100 ₹ आवेदन शुल्क देने हैं। 📗 *शैक्षणिक योग्यता👇🏻👇🏻* • इंटर पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% होने चाहिए। • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 05% का छुट। 📋 *महत्वपूर्ण तिथियां👇🏻👇🏻* • Online Apply date:- 18 अगस्त 2021 • Online apply last date:-  01 सितंबर 2021 • मेघा सूची का प्रकाशन तिथि :- 13 सितंबर 2021 • मेघा सूची में आपत्ति की अंतिम तिथि :- 20 सितंबर 2021 • अंतिम मेधा सूची प्रकाशन तिथि :- 27 सितंबर 2021 • नामांकन हेतु सूचना भेजना - 30 सितंबर 2021 • प्रथम सूची और प्रतीक्षक सूची से नामांकन- 18 अक्टूबर 2021 तक • नामांकन प्रकिया समाप्त- 19 अक्टूबर 2021

बुधवार को इंटर में नामांकन के लिए जारी होगी पहली मेधा सूची

Image
बुधवार को इंटर में नामांकन के लिए जारी होगी पहली मेधा सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार को इंटर में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर देगी। इसके लिए समिति की ओर से तैयारी कर ली गई है। पहली मेधा सूची के आधार पर 18 से 24 अगस्त तक नामांकन होगा। राज्य के विभिन्न इंटर कालेजों में इस वर्ष कुल 17 लाख सीटों पर नामांकन होना है। इस संबंध में बोर्ड जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। इंटर में नामांकन के लिए बोर्ड पहले। ही आवेदन प्राप्त कर चुका है। परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के छात्रों के अलावा सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड के छात्रों को भी इंटर में नामांकन का अवसर प्रदान की है। इससे काफी संख्या में सीबीएसई के छात्रों को बिहार बोर्ड के स्कूल-कालेजों में नामांकन होने की उम्मीद है।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के जारी मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि में सुधार करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 तक की निर्धारित अवधि में भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना

Image
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के जारी मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि में सुधार करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 तक की निर्धारित अवधि में भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 ( सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 102 / 2021 एवं पी०आर० 123/ 2021 के द्वारा डमी पंजीयन कार्ड जारी करते हुए उसमें अंकित छात्र/छात्राओं के नाम, उनके माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटियों के ऑनलाइन सुधार हेतु क्रमशः दिनांक 28.07.2021 से 05.08.2021 एवं 09.08.2021 से 12.08.2021 तक अवसर प्रदान किया गया था। 2. विदित हो कि वर्णित अवधि में त्रुटियों के सुधार एवं परिमार्जन के उपरांत छात...

जेपी युनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन में नामांकन की तिथि बढ़ाई सत्र 2021-2024 विस्तार रूप के जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

Image
 जेपी युनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन में नामांकन की तिथि बढ़ाई* सत्र 2021-2024 • जो विधार्थी अभी तक ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। (रंजन शर्मा लध्दी) तो वैसे विधार्थी ‌अब  17 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।  अर्थात, 📋 *महत्वपूर्ण तिथियां* • अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 17/08/2021  • किसी प्रकार की त्रुटि को सुधार:- 18 अगस्त 2021 से 19 अगस्त 2021 • मेघा सुची का प्रकाशन:- 27 अगस्त 2021 • कालेजों में नामांकन :- 28 अगस्त से 06 सितंबर 2021 तक

बिहार बोर्ड इंटर का फिर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाएंगे।

Image
BSEB, PATNA • बिहार बोर्ड इंटर का फिर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाएंगे। जिसके लिए बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है। कल यानी 09 अगस्त 2021 को बोर्ड इंटर का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा। (Ranjan Sharma Ladhi) विधार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर लेंगे, अगर कुछ गलती पाया जाता है, तो वे 12 अगस्त 2021 तक अपने विधालय से सुधार करा लेंगे। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के बाद डमी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अर्थात जिन विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में गलती है, वे 12 अगस्त 2021 तक किसी भी हाल में सुधार करा लेंगे। बोर्ड का नोटिस नीचे दिया गया है देखें।         बिहार बोर्ड इंटर का फिर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाएंगे।

इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है।

Image
इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, में सम्मिलित परीक्षार्थियों के मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। • इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक / कम्पार्टमेन्टल सह-विशेष परीक्षा, 2019 तथा इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। ■ इसके तहत जिन परीक्षार्थियों के उक्त परीक्षा से संबंधित जारी किए गए मार्कशीट एवं मूल सर्टिफिकेट में नाम, माता/पिता के नाम में लघु त्रुटि अर्थात् स्पेलिंग की गलती, जाति कोटि एवं लिंग संबंधित विवरण में त्रुटि रह गई है, तो वे अपने प्रमण्डल स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 04.08.2021 से 11.08.2021 तक आवेदन साक्ष्य सहित जमा करेंगे। ■ ऐसे परीक्षार्थी अपने मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु शपथ पत्र समिति द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन कार्ड / एडमिट कार्ड की छायाप्रति के साथ अपना...

सिवान बिहार में छुपे एक ऐसी प्रतिभा की जिन्होंने अपने दम पर,,,#जापान,,#इंडोनेशिया,, #जकार्ता,, और #बुल्गारिया सहित कई देशों में अपने भारत का नाम रौशन किया,,

Image
सिवान में छुपे एक ऐसी प्रतिभा की जिन्होंने अपने दम पर,,,#जापान,,#इंडोनेशिया,, #जकार्ता,, और #बुल्गारिया सहित कई देशों में अपने भारत का नाम रौशन किया,, क्या आप इन्हें जानते है ,,नही,,यह कोई हरियाणा पंजाब की रहने वाली वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी  नही है ,,,हम बात कर रहे है अपने ही #सिवान में छुपे एक ऐसी प्रतिभा की जिन्होंने अपने दम पर,,,#जापान,,#इंडोनेशिया,, #जकार्ता,, और #बुल्गारिया सहित कई देशों में अपने भारत का नाम रौशन किया,, जी हाँ अपने बेहतर खेल के बदौलत कई #अंतराष्ट्रीय भारतोलन प्रतिसपधाओ पदक हासिल करने वाली गुठनी प्रखंड के मैरिटार गांव निवासी,,पूर्व मुखिया विंध्यांचल सिंह की सुपुत्री #सृष्टि_सिंह जी ने जुलाई माह में समोआ की राजधानी ऐपिया में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल #वेटलिफ्टिंग_चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई है सृष्टि सिंह का चयन बीते दिनों NIS पटियाला में आयोजित एक चयन खेल स्पर्धा के दौरान किया गया इस खेल के दौरान 87 किलो भारवर्ग स्नैच में 96 किलोग्राम क्लीन और जर्क में 118 किलोग्राम यानी कुल 214 किलोग्राम भार उठाया। समोआ देश में राष्ट्रमंडल #वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आ...

टोक्यो ओलंपिक: भारत की महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फ़ाइनल में

Image
टोक्यो ओलंपिक: भारत की महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फ़ाइनल में भारत की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इसी के साथ महिला टीम इतिहास रचते हुए ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है. इस मैच में भारतीय टीम ने एक गोल किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक भी गोल कर पाने में नाकाम रही. भारत की तरफ़ से इकलौता गोल गुरजीत कौर ने किया और इसी इकलौते गोल के दम पर टीम इंडिया ने सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली. यह पहली बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में पहुँची है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया. #Indiawale #Indorewale #IndianHockeyTeam  #WomenPower #IndianWomenHockeyTeam #TokyoOlympics2021               आप इनकी खुशी देखिए

TokyoOlympics2021में बिहार सीवान का युवा🥇

Image
#TokyoOlympics2021 में सीवान का युवा🥇 कौन जानता था की ओ #टुटा हुवा #हॉकी से छुप छुप कर खेलने वाला #सिवान का #युवा व अपने पिता से इस खेल को न खेलने के लिए अक्सर #थप्पड़ खाना एक दिन उसे #tokyo_Olympic में पहुँचा देगा......? ------------------------------------------- जी हां नमस्कार🙏 आज हम जिस एक सीवान के #युवा के बारे में आपसे बात करेंगे यकीन मानिए आप उनके बारे में जानकर आश्चर्य करेंगे और गर्व भी होगा।। ------------------------------------------- नाम- विवेक सागर प्रसाद ( भारतीय फारवर्ड #हॉकी खिलाड़ी) पिता- रोहित प्रसाद माता- श्रीमती कमला देवी दादा- रामचन्द्र भगत ग्राम - कन्हौली थाना-हसनपुरा अंचल - रघुनाथपुर ------------------------------------------- आपको बता दे कि भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख खिलाड़ियो में से एक #विवेक_सागर जी अपने ही सीवान जिले के रहने वाले है #विवेक के माता पिता विवेक के 17 साल के उम्र तक #सीवान में ही रहे थे उसके बाद उनके पिता जी #नौकरी के तलाश में #मध्यप्रदेश आ गये और वही पर पूरे परिवार के साथ रहने लगे।। ------------------------------------------- आइये अब विवेक के संघर्...

छपरा के मंतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में हुए शहीद, नक्सलियों ने किया था हमला

Image
छपरा के मंतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में हुए शहीद, नक्सलियों ने किया था हमला   छपरा जिले के रहने वाले CRPF जवान मंतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए हैं. मंतोष कुमार सिंह जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सटे गलिमापुर गांव के रहने वाले थे. बताय जा रहा है कि नक्सली हमले में मंतोष कुमार सिंह शहीद हुए हैं. शहीद मंतोष कुमार सिंह के पिता मुसाफिर सिंह भी CRPF में अपनी सेवा दे चुके हैं. शहीद होने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव सहित क्षेत्र के सीमावर्ती गांव व प्रखंडों में गम का माहौल है। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शहिद जवान ड्यूटी पर था तभी भारी संख्या में नक्सलियों ने हमला कर दिया जिस में वो नक्सलियों से लड़ते लड़ते शहीद हो गए. आज शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग शहीद के घर पहुँचने लगे हैं. वहीं, रिश्तेदार भी घर पर पहुंच रहे हैं.