वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के जारी मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि में सुधार करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 तक की निर्धारित अवधि में भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के जारी मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि में सुधार करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 तक की निर्धारित अवधि में भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना
एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 ( सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 102 / 2021 एवं पी०आर० 123/ 2021 के द्वारा डमी पंजीयन कार्ड जारी करते हुए उसमें अंकित छात्र/छात्राओं के नाम, उनके माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटियों के ऑनलाइन सुधार हेतु क्रमशः दिनांक 28.07.2021 से 05.08.2021 एवं 09.08.2021 से 12.08.2021 तक अवसर प्रदान किया गया था।
2. विदित हो कि वर्णित अवधि में त्रुटियों के सुधार एवं परिमार्जन के उपरांत छात्र छात्राओं का मूल पंजीयन कार्ड जारी करते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 (सत्र 2021 2022) में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन रूप से समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 125 / 2021 के द्वारा दिनांक 14.08 2021 से 24.08.2021 तक अवधि निर्धारित की गई है।
3. इस क्रम में सूचित किया जाता है कि पूर्व में दिये गये अवसरों के बावजूद यदि किसी छात्र छात्रा के जारी मूल पंजीयन कार्ड में नाम, उनके माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय में अभी भी त्रुटि रह गई है, तो प्रथमतः इसमें उनके द्वारा सुधार किया जाएगा तथा संबंधित विद्यालय प्रधान के द्वारा इसे समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार किया जाएगा। तत्पश्चात संशोधित पंजीयन विवरणी के आधार पर परीक्षा आवेदन भरने की कार्रवाई निर्धारित अवधि दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 में की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं को विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान के परीक्षा में शामिल होना होता है। दृष्टिबाधित छात्र/ छात्रा से तात्पर्य है कि इसे छात्र / छात्रा जो दोनो आँखों से देखने में सक्षम नहीं है। ऐसे छात्र छात्राओं के मूल पंजीयन कार्ड की कडिका-7 में निर्दिष्ट कोटि का उल्लेख है। यदि इस कोटि में त्रुटि हो तो इसका अनिवार्य रूप से विशेष ध्यान देकर निर्धारित अवधि में संशोधन करा लेना आवश्यक है।
4. छात्र/छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ मूल पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने विद्यालय प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि सहित प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास सधारित रहेगा। विदित हो कि छात्र / छात्रा के नाम माता / पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा।
5. वर्णित परिदृश्य में माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान से अनुरोध है कि कंडिका-3 के आलोक में छात्र छात्राओं के मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटैि का संशोधन करते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरेंगे तथा निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। इस पूरी कार्रवाई के दरम्यान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश का कठोरतापूर्वक अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।
Comments
Post a Comment