बुधवार को इंटर में नामांकन के लिए जारी होगी पहली मेधा सूची
बुधवार को इंटर में नामांकन के लिए जारी होगी पहली मेधा सूची
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार को इंटर में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर देगी। इसके लिए समिति की ओर से तैयारी कर ली गई है। पहली मेधा सूची के आधार पर 18 से 24 अगस्त तक नामांकन होगा। राज्य के विभिन्न इंटर कालेजों में इस वर्ष कुल 17 लाख सीटों पर नामांकन होना है। इस संबंध में बोर्ड जिला शिक्षा अधिकारियों को
निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। इंटर में नामांकन के लिए बोर्ड पहले। ही आवेदन प्राप्त कर चुका है।
परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के छात्रों के अलावा सीबीएसई एवं आइसीएसई बोर्ड के छात्रों को भी इंटर में नामांकन का अवसर प्रदान की है। इससे काफी संख्या में सीबीएसई के छात्रों को बिहार बोर्ड के स्कूल-कालेजों में नामांकन होने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment