छपरा के मंतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में हुए शहीद, नक्सलियों ने किया था हमला
छपरा के मंतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में हुए शहीद, नक्सलियों ने किया था हमला
छपरा जिले के रहने वाले CRPF जवान मंतोष कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए हैं. मंतोष कुमार सिंह जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सटे गलिमापुर गांव के रहने वाले थे. बताय जा रहा है कि नक्सली हमले में मंतोष कुमार सिंह शहीद हुए हैं.
शहीद मंतोष कुमार सिंह के पिता मुसाफिर सिंह भी CRPF में अपनी सेवा दे चुके हैं. शहीद होने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव सहित क्षेत्र के सीमावर्ती गांव व प्रखंडों में गम का माहौल है।
इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शहिद जवान ड्यूटी पर था तभी भारी संख्या में नक्सलियों ने हमला कर दिया जिस में वो नक्सलियों से लड़ते लड़ते शहीद हो गए. आज शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा.
इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग शहीद के घर पहुँचने लगे हैं. वहीं, रिश्तेदार भी घर पर पहुंच रहे हैं.
Comments
Post a Comment