Posts

Showing posts with the label श्रावण मास में कैसे करें #शिव आराधना ?*क्या रखें सावधानियां ?*

श्रावण मास में कैसे करें #शिव आराधना ?*क्या रखें सावधानियां ?*

Image
* श्रावण मास में कैसे करें #शिव आराधना ?*क्या रखें सावधानियां ?* *करवाएं कालसर्प दोष का निवारण एवं रुद्राभिषेक* #सावन मास की सोमवार की महत्वपूर्ण तिथियां: सावन का पहला सोमवार: 26 जुलाई 2021 सावन का दूसरा सोमवार: 2 अगस्त 2021 सावन का तीसरा सोमवार: 9 अगस्त 2021 सावन का चौथा सोमवार: 16 अगस्त 2021 श्रावण मास में विशेष महत्व श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व माना गया है। भोले नाथ अपने नाम के अनुरुप अत्यंत भोले हैं और सहज ही प्रसन्न हो जाते हैं।शिवोपासना से जीवन की अनेकानेक कठिनाइयां दूर होती हैं। इस मास में  महामृत्युंज्य मंत्र, रुद्राभिषेक,शिव पंचाक्षर स्तोत्र आदि के पाठ से लाभ मिलता है। शिवलिंग पर मात्र बिल्व पत्र चढाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त, भांग, धतूरा, जल, कच्चा दूध, दही, बूरा, श्हद, दही, गंगा जल, सफेद वस्त्र, आक , कमल गटट्ा, पान , सुपारी, पंचगव्य , पंचमेवा आदि भी चढ़ाए जा सकते हैं। ओम् नमः शिवाय का जाप या महामृत्यंुज्य का पाठ कर सकते हैं। शिवलिंग पर चंपा, केतकी, नागकेशर, केवड़ा या मालती के फूल न चढ़ाएं। अन्य कोई भी पुष्प जैसे ह...