बिहार सिवान का एक ऐसा युवा जिसे #अमरीका के #राष्ट्रपति #बराक_ओबामा #व्हाइट_हाउस बुलाते है। #इंग्लैंड की #महारानी उन्हें #क्वीन्स_यंग_लीडर्स लिस्ट में शामिल करती है। और फोर्ब्स ने उन्हें #ग्लोबल_फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में सामिल किया। यही नही #नोबेल_शांति_केंद्र ने उन्हें #नोबेल_शांति_पुरस्कार_समारोह में आमंत्रित किया और वर्तमान #KBC में #एक्सपर्ट के लिए नामित किये गए है । इत्यादि....?

सिवान का एक ऐसा युवा जिसे #अमरीका के #राष्ट्रपति #बराक_ओबामा #व्हाइट_हाउस बुलाते है। #इंग्लैंड की #महारानी  उन्हें #क्वीन्स_यंग_लीडर्स लिस्ट में शामिल करती है। और फोर्ब्स ने उन्हें #ग्लोबल_फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में सामिल किया। यही नही #नोबेल_शांति_केंद्र ने उन्हें #नोबेल_शांति_पुरस्कार_समारोह  में आमंत्रित किया और वर्तमान #KBC में #एक्सपर्ट के लिए नामित किये गए है । इत्यादि....?

-------------------------------------------
जी हा नमस्कार🙏 आज फिर हम बात करेंगे अपने ही सिवान जिला के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द कहे जाने वाले व
Dexterity Global के 
 #Founder and #CEO   Sharad Vivek Sagar जी के बारे में। 
-------------------------------------------
नाम- शरद विवेक सागर
(Dexterity Global  
 Founder and CEO)
पिता- विमलकांत प्रसाद
शहर+गांव- जीरादेई (सिवान)
-------------------------------------------
आपको बता दे कि #शरद_विवेक_सागर जी अपने ही सिवान जिला जीरादेई के रहने वाले है और #विश्व_प्रसिद्ध (Dexterity Global के
 Founder और CEO) है 
अगर हम इनकी सुरुवाती शिक्षा की बात करे तो इस प्रकार है
-------------------------------------------

शरद विवेक सागर का जन्म असाधारण प्रतिभा के धनी डॉ राजेंद्र बाबू के गांव सीवान के जीरादेई में हुआ। लेकिन, 12 साल की उम्र से पले-बढ़े पटना में ही। इससे पहले गांव में पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पढ़े। प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धियों के बारे में पढ़ते और उसे नोट करते। पता करते कि कौन सी छात्रवृत्ति के लिए कब आवेदन करना होता है और वह कहां से मिलेगी। इन्हीं बच्चों की तरह आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की लालसा तेज होती गई। पत्र-पत्रिकाओं में प्रतिभाओं के लिए अवसरों को पढ़ते-समझते रहे। आगे की पढ़ाई के लिए 4 करोड़ की छात्रवृत्ति पाकर अमेरिका पढ़ने गए। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने तक 6 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
-------------------------------------------


क्या है डेक्सटेरिटी ग्लोबल
16 वर्ष की ही उम्र में 2008 में शरद सागर ने शैक्षिक अवसरों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय संगठन डेक्सटेरिटी ग्लोबल की स्थापना की थी। पिछले 13 वर्षों से यह संगठन अपने एजुकेशनल अवसरों और ट्रेनिंग सेशंस के माध्यम से देश के किशोरों एवं युवाओं को नए अवसर प्रदान कर रहा है।
-------------------------------------------

 यह भारत के विभिन्न राज्यों में 65 लाख से भी अधिक किशोरों एवं युवाओं को शैक्षणिक अवसरों से जोड़ता और ट्रेंड करता है। संगठन के छात्र-छात्राओं ने दुनिया भर के शैक्षणिक संस्थानों से 52 करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप हासिल की है। कोरोना काल में डेक्सटेरिटी ग्लोबल ने भारत के युवाओं के लिए 1000 इंटर्नशिप तैयार किए। नगालैंड के वोखा से लेकर केरल के कन्नूर तक देश के 27 राज्यों एवं 310 जिलों के युवाओं को संगठन ने इंटर्नशिप के साथ करियर ट्रेनिंग भी प्रदान की।
-------------------------------------------
संगठनात्मक नेतृत्व के अलावा शरद सागर को अंग्रेजी और हिंदी के फायरब्रांड वक्ता के रूप में जाना जाता है। एक औसत वर्ष में शरद सागर 20 से अधिक राज्यों में 250 से अधिक प्रमुख सार्वजनिक भाषण देते हैं। सोशल मीडिया पर सागर को पांच लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं और 2014 में सोशल मीडिया पर वेरिफाइड होने वाले भारत के पहले और सबसे युवा नेताओं में से एक थे।
------------------------------------------- 
आइये हम आपको इनकी उपलब्धियो के बारे में रूबरू करवाते है जो इस प्रकार है।
--------------------------------------
👉बिहार के गौरव-70 लाख विद्यार्थियों का कॅरियर संवारा, नोबेल शांति पुरस्कार के मंच से लेकर दुनियाभर में दे चुके लेक्चर।
👉शरद विवेक सागर स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं, लेकिन दुनिया उनको 21वीं सदी का विवेकानंद मानती है। जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को अपनी प्रखर विद्वता का लोहा मनवाया, उसी राह पर खुद को उनका अंश मात्र कहने वाले विवेक चल पड़े हैं।

👉 पूरी दुनिया उन्हें यूथ आइकॉन मानती है, 

👉अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुद न्योता भेजकर व्हाइट हाउस म मुलाकात की थी। 


👉इंग्लैंड की महारानी ने क्वींस यंग लीडर्स में शामिल किया था। इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है कि नोबेल पीस सेंटर ने नोबेल शांति पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया था।

👉इतनी कम उम्र में फोर्ब्स की ओर से जारी विश्व के 30 सबसे प्रभावशाली युवाओं में यह शख्स भी शामिल है। 

👉कौन बनेगा करोड़पति में सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शरद विवेक सागर से अनेकों बार मिल चुके हैं। हर मुलाकात में वे इनकी विद्वता और आइडिया के कायल रहे हैं। बिग बी ने उन्हें कौन बनेगा करोड़पति में देश के सबसे युवा एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया है।
-------------------------------------------
और भी बहुत सारी उपलब्धियां अपने अंदर समेटे हुए है सागर जी जिसे शब्दो मे लिख पाना काफी मुश्किल है। आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान सहित पूरे भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है आपकी इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं🌹

INDIA KI AWAJ आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board BSEB Class 12th Inter Result 2025

दीवाली पर बच्चों के लिए पटाखों की सुरक्षा: 15 महत्वपूर्ण टिप्स

Bihar Board Class 10th Matric Result Declared Direct Link यहां से चेक करें 10th का रिजल्ट फुल मार्कशीट के साथ