इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है।
इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, में सम्मिलित परीक्षार्थियों के मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है।
• इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक / कम्पार्टमेन्टल सह-विशेष परीक्षा, 2019 तथा इन्टरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु समिति द्वारा एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है।
■ इसके तहत जिन परीक्षार्थियों के उक्त परीक्षा से संबंधित जारी किए गए मार्कशीट एवं मूल सर्टिफिकेट में नाम, माता/पिता के नाम में लघु त्रुटि अर्थात् स्पेलिंग की गलती, जाति कोटि एवं लिंग संबंधित विवरण में त्रुटि रह गई है, तो वे अपने प्रमण्डल स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 04.08.2021 से 11.08.2021 तक आवेदन साक्ष्य सहित जमा करेंगे।
■ ऐसे परीक्षार्थी अपने मार्कशीट, प्रोविज़नल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार हेतु शपथ पत्र समिति द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन कार्ड / एडमिट कार्ड की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन विद्यालय के प्रधान को जमा करेंगे।
• विद्यालय के प्रधान त्रुटि सुधार हेतु जमा किये गये आवेदन एवं संलग्न साक्ष्य की जाँच विद्यालय में संधारित अभिलेख से करेंगे तथा सत्यापन के लिए इसकी छायाप्रति संलग्न करते हुए स्पष्ट अनुशंसा के साथ आवेदन को अग्रसारित करते हुए परीक्षार्थियों को देंगे।
• परीक्षार्थी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा सत्यापित आवेदन की प्रति एवं निर्धारित शुल्क के साथ अपने प्रमण्डल स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय के काउन्टर पर जमा करेंगे एवं रसीद प्राप्त करेंगे ।
• साथ ही सभी क्षेत्रीय कार्यालय परीक्षार्थियों के द्वारा जमा किए गए आवेदन तथा उसके साथ संलग्न साक्ष्यों की भली-भांति जाँच कर संशोधन हेतु निर्धारित शुल्क सहित आवेदन स्वीकार करेंगे एवं परीक्षार्थियों को रसीद देंगे।
• मार्कशीट में संशोधन की कार्रवाई होने के बाद परीक्षार्थी अपना संशोधित मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट एवं मूल सर्टिफिकेट (जिसके लिए आवेदन किया गया है) की दूसरी प्रति प्राप्त करेंगे।
Comments
Post a Comment