Posts

Showing posts with the label नवादा के युवक से रचाई शादी.

प्यार में विदेश छोड़ बिहार पहुंची जर्मन लड़की, नवादा के युवक से रचाई शादी.

Image
प्यार में विदेश छोड़ बिहार पहुंची जर्मन लड़की, नवादा के युवक से रचाई शादी.  इस तरह के मामले में बिहार में पिछले बार भी देखा जा चुका है और फिर जर्मनी में पली-बढ़ी लारिसा को ना तो हिंदी आती है और ना ही हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों का पता है. फिर भी अपने प्यार की खातिर शादी के दौरान उन्होंने वह सारी रस्में बाखूबी निभाईं. हल्दी का उबटन लगाया, पानी ग्रहण से लेकर वर पूजन तक सब रस्में हुई. इसके बाद सिंदूर भी लगाया गया. जर्मन महिला से शादी रचाने वाले सत्येंद्र ने बताया कि वह कैंसर पर शोध करने के लिए स्वीडन गए थे. उन्होंने कहा, ''हम वहां स्किन कैंसर पर शोध कर रहे थे. जबकि लारिसा प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च कर रही थी. इसी दौरान 2019 में हम करीब आए. हमारे बीच बातें शुरू हुईं और फिर प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो हमने शादी करने का मन बनाया. बीच में कोरोना काल के चलते थोड़ी देर हुई. जब हालात सामान्य हुए तो हमने शादी कर ली.''