पूरे बिहार में इकलौता सिवान जिले के गुठनी के रहने वाले विक्रान्त ठाकुर जी को मिला #राष्ट्रीय_प्रतिभा_स्वर्ण_मयूर वर्ष 2021का सम्मान🏆
पूरे बिहार में इकलौता सिवान जिले के गुठनी के रहने वाले विक्रान्त ठाकुर जी को मिला #राष्ट्रीय_प्रतिभा_स्वर्ण_मयूर वर्ष 2021का सम्मान🏆
-------------------------------------------
बिहार से इकलौते ग्लोबल राइजिंग स्टार अवॉर्ड्स 2021 के लिए किया गया था चयन
आपको बता दे कि सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के शिक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार व.. पत्रकार विक्रान्त कुमार ठाकुर जी को राष्ट्रीय प्रतिभा स्वर्ण मयूर सम्मान वर्ष 2021 से सम्मानित किया गया है। मनुष्यबल विकास लोकसेवा अकादमी (एम वी एल ए) मुंबई (महाराष्ट्र) ने बिहार के #सीवान जिला जिले के निवासी गुठनी प्रखंड के #शिक्षक #पत्रकार सह #साहित्यकार तथा कई #पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके विक्रान्त कुमार ठाकुर जी को "राष्ट्रीय प्रतिभा स्वर्ण मयूर सम्मान 2021 से 14 मई को संध्या में मुम्बई में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था।
-------------------------------------------
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉक्टर विजय कुमार साह थे तो विशिष्ट अतिथि दक्षिण अफ्रीका की समाजिक कार्यकर्ता मिस मंदिसा मटोलो थी।वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट कृष्णा जी जगदाले ने किया।
आगे आपकों बताते चले कि पूरे बिहार में एकलौते सम्मानित होने वाले विक्रान्त कुमार ठाकुर सीवान जिला के गुठनी प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय ममउर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है, तथा कई सम्मानों जैसे विश्व भोजपुरी परिषद नयी दिल्ली द्वारा संत मुन्नीलाल देव स्मृति सम्मान 2020, शिक्षा रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित किया जा चुका है इत्यादि।
-------------------------------------------
आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए INDIA KI AWAJ की पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं 🌹🌹
Comments
Post a Comment