Posts

Showing posts from July, 2021

जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा)Session (2021-24)स्नातक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

Image
जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) Session (2021-24) स्नातक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ स्नातक प्रथम खंड एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ 🟥🟨🟥🟨🟥🟨🟨🟨 ऑनलाइन आवेदन स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021 to 2024 के लिए दिनांक 4.8.2021 से 11.8.2021 तक आवेदन प्रपत्र का आवेदन किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन भरने का वेबसाइट👇🏼 www.jpvadmission.org   सारे निर्देश यहीं से मिलेंगे। त्रुटिसुधार 12.8.21 se 13.8.21 प्रथम मेधासूची का प्रकाशन  23.8.2021 को  नामांकन तिथि 24.8.21 से 2.9.2021 तक अधिकतम 5 महाविद्यालयों का विकल्प  नामांकन के लिए होगा। सूचना छात्र के ईमेल पर भेज दी जायेगी।

पुरा इंडिया में आज भोजपुरी के गाना सुना जा रहा हैं 👇👇👇👇

Image
आज पुरा हिंदुस्तान भोजपुरी का गाना सुन रहा है । इतना ही भोजपुरी के दो पावर स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल ने ये करनामा कर दिखाया है । इसके पहले भी पवन सिंह और खेसारी लाल कितने गाना यूटयू पर टैंटिंग कर चुका है । जो भोजपुरी अश्लील गाना नो के लिए बदनाम था अब वही भोजपुरी के अच्छे गाना दे रहा है और पूरे देश में नाम कर रहा है  यूट्यूब पे ट्रेंडिंग 2 पर पवन सिंह का गाना चल रहा है और 3 पे खेसारी का गाना चल रहा है। पुरा इंडिया आज भोजपुरी के गाना सुन रहा है। जय भोजपुरी Pawan Singh  Khesari Lal Yadav  Payal Dev  Shilpi Raj  Bhojpuriya Byar  #bhojpuri  #bollywood  #bhojpuriya

सीवान की बेटी अन्नया चौधरी ने सिवान जिले का नाम को किया रौशन ..

Image
सीवान की बेटी अन्नया चौधरी ने सिवान जिले का नाम को किया रौशन .. ------------------------------------------- # इण्डियन_सर्टिफिकेट_ऑफ_वार्षिक_परीक्षा 2021 में  ( A ) ग्रेड प्राप्त कर अपनी जीत का परचम लहराया। ------------------------------------------- आपको बता दे कि राजेन्द्र नगर सीवान की #अन्नया_चौधरी जी ने #इण्डियन_सर्टिफिकेट_ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 10 वीं की वार्षिक परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक ग्रेड "ए" प्राप्त कर अपने सीवान जिले का नाम रौशन किया है। जहां इनकी इस बड़ी उपलब्धि सफलता पर जिले के सौकड़ों गणमान्य व्यक्तियों तथा सगे संबंधियों ने शुभकामनाओं सहित बधाइयाँ दी है। वहीं इनके घर में खुशी का माहौल कायम हो गया है।जानकारी के अनुसार अन्नया सिटी मॉटेसरी इंटर कॉलेज अलीगंज लखनऊ में अपने माता पिता के साथ रह कर पढ़ती है। जहां अन्नया के पिता लालबाबु एसबीआई में चीफ मैनेजर के पद पर लखनऊ में ही पोस्टेड हैं तो वहीं उनकी माता उषा चौधरी एम ए, पीएचडी करने के उपरांत गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रध्यापिका भी रह चुकी हैं। आपकों यह भी जानना जरूरी है कि अन्नया को तीन विषयों भूगोल, जीव विज्ञा...

इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक के छात्र के लिए अति आवश्यक सूचना नाम, माता/पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि में कोई त्रुटि है, तो उसमें सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं।

Image
इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए भरे रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि निर्धारित किया गया है • विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति के वेबसाईट पर दिनांक 28.07.2021 से 05.08.2021 तक अपलोड रहेगा। साथ ही, जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विस्तारित अवधि में दिनांक 26.07.2021 से 01.08.2021 तक ऑनलाइन भरा जाएगा, उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 06.08.2021 से जारी किया जाएगा। • विदित हो कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के लिए इंटर का वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com तथा मैट्रिक का वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com है। ■ समिति द्वारा जिन विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जा रहा है उन विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस संबंध में सूचना SMS के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि विद्यार्थी स्वयं भी समिति के उक्त वेबसाईट से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकें। विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से अथवा स्वयं अ...

बिहार बोर्ड 10वी कक्षा का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है। आप अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड देख लेंगे अगर कुछ गलती है, तो सुधार करा सकते हैं।

Image
बिहार बोर्ड 10वी कक्षा का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है। आप अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड देख लेंगे अगर कुछ गलती है, तो सुधार करा सकते हैं। इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 एवं माध्यमिक (10th) वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए सूचीकृत नियमित/स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि डाउनलोड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं त्रुटि के सुधार हेतु समिति के वेबसाइट पर  28-07-2021 से 05-08-2021 तक अपलोड रहेगा। डाउनलोड इण्टरमीडिएट डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए : http://seniorsecondary.biharboardonline.com  एवं डाउनलोड मैट्रिक (10th) डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए :   http://secondary.biharboardonline.com दिए गए लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता है।

मुर्दाघर में डोम के छह पद के लिए आठ हजार आवेदक

Image
कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में शवों को संभालने के लिए प्रयोगशाला सहायक (डोम) के छह पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करनेवाले 8000 आवेदकों में इंजीनियर, स्नातक और परास्नातक उम्मीदवार शामिल हैं। मुर्दाघर में बोलचाल की भाषा में प्रयोगशाला सहायक को 'डोम' भी कहा जाता है। चिकित्सा प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नील रतन सरकार चिकित्सा कालेज सह अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टाक्सीकोलाजी विभाग में 'डोम' के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन देने वालों में करीब 100 इंजीनियर 500 स्नातकोत्तर और 2,200 स्नातक उम्मीदवार हैं। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि कुल आवेदकों में से 84 महिला उम्मीदवारों समेत 784 को एक अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पिछले साल दिसंबर में निकली भर्ती की अधिसूचना के अनुसार, इस पद की अहर्ता कम से कम आठवीं पास और उम्र सीमा 18-40 साल है। वहीं, मासिक वेतन 15,000 रुपये है। अधिकारी ने बताया कि कई आवेदक नौकरी की योग्यता के हिसाब से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। यह अचंभित करने वाला है कि इंजीनियरिंग, परास्नातक और स्नातक की डिग...

11 वीं कक्षा के ऐसे विधिवत नामांकित विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने के लिए किसी कारणवश नहीं हो सका, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा

Image
■ 11 वीं कक्षा के ऐसे विधिवत नामांकित विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने के लिए किसी कारणवश नहीं हो सका, उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उक्त परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है। ■ ऐसे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अब उनके शिक्षण संस्थान द्वारा विलंब शुल्क के साथ दिनांक 01.08.2021 तक किया जाएगा। ■ रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com है, जिसके माध्यम से शिक्षण संस्थान के प्रधान सम्बन्धित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे एवं शुल्क जमा करेंगे। ■ शिक्षण संस्थान के प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि OFSS के माध्यम से सत्र 2020-22 के लिए 11 वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों का ही रजिस्ट्रेशन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए किया जाय। ■ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी भी समस्या के लिए समिति के हेल्पलाइन नम्बर 0612-2230039 एवं 2235161 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि : कारगिल युद्ध जो कारगिल संघर्ष के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में मई के महीने में कश्मीर के कारगिल जिले से प्रारंभ हुआ था।

Image
शहीदों_की_चिंताओं_पर लगेंगे हर वर्ष मेले  वतन पे मरने वालों का बस यही एक निशाँ होगा" कारगिल विजय दिवस पर नमन, गौरव-गाथा के उन अजेय नायकों को, जिनके अभेद्य सीनों ने दुश्मन फौज की एक भी गोली को देश की धरती पर दाख़िल नहीं होने दिया! जय हिन्द! जय हिन्द की सेना!  है नमन उनको, कि जिनके सामने बौना हिमालय... 🇮🇳 कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। ... भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।  #ऐ मेरी ज़मीं, अफ़सोस नही जो तेरे लिये 100 दर्द सहे महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे ऐ मेरी ज़मीं, महबूब मेरी मेरी नस-नस में तेरा इश्क़ बहे "फीका ना पड़े कभी रंग तेरा, " जिस्मों से निकल के खून कहे🇨🇮 कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि : कारगिल युद्ध जो कारगिल संघर्ष के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में मई के महीने में कश्मीर के कारगिल जिले से प्रारंभ हुआ था। इस युद्ध का कारण था बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक...

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 आवश्यक सूचना निर्धारित रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि:- 01 अगस्त 2021 (नीचे नोटिस दिया गया है, देख सकते हैं)

Image
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 आवश्यक सूचना* • जितने भी विधार्थी 2022 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक का परीक्षा देने वाले हैं। किंतु बहुत ऐसे विधार्थी है जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 जूलाई 2021 तक निर्धारित किया गया था। (Ranjan Sharma Ladhi) किंतु जानकारी के अनुसार अभी अनेक बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। अतः बोर्ड ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए, रजिस्ट्रेशन की तिथि फिर से एक बार बढ़ा दी है। अब विधार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। वे 01 अगस्त 2021 तक अपने संबंधित विधालय में जाकर करा सकते हैं। • अर्थात पुनः निर्धारित रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि:- 01 अगस्त 2021 *(नीचे नोटिस दिया गया है, देख सकते हैं)*

मशहूर इतना कि बिहार में कई गांवों के नाम इसके नाम पर है। पहचानते हैं इसे?

Image
शहरों में पले-बढ़े लोगों ने इस विकृत से दिखने वाले फल को शायद देखा न होगा पर उत्तर भारत में विशेषकर हमारे #बिहार में यह अचार बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है। पकने पर यह हरे से हल्के पीले गुलाबी भूरे रंग में बदल जाता है और स्वाद संतरे और शरीफे के मिश्रण जैसा।  मशहूर इतना कि बिहार में कई गांवों के नाम इसके नाम पर है।  पहचानते हैं इसे?

भारत की बेटी प्रिया मलिक ने किया देश का नाम रौशन, स्वर्ण पदक जीतकर रच दिया इतिहास

Image
भारत की बेटी प्रिया मलिक ने किया देश का नाम रौशन, स्वर्ण पदक जीतकर रच दिया इतिहास विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत को बड़ी सफलता मिली है। देश की बेटी प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने इस चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।        भारत की बेटी प्रिया मलिक ने किया देश का नाम रौशन, स्वर्ण पदक जीतकर रच दिया इतिहास

श्रावण मास में कैसे करें #शिव आराधना ?*क्या रखें सावधानियां ?*

Image
* श्रावण मास में कैसे करें #शिव आराधना ?*क्या रखें सावधानियां ?* *करवाएं कालसर्प दोष का निवारण एवं रुद्राभिषेक* #सावन मास की सोमवार की महत्वपूर्ण तिथियां: सावन का पहला सोमवार: 26 जुलाई 2021 सावन का दूसरा सोमवार: 2 अगस्त 2021 सावन का तीसरा सोमवार: 9 अगस्त 2021 सावन का चौथा सोमवार: 16 अगस्त 2021 श्रावण मास में विशेष महत्व श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व माना गया है। भोले नाथ अपने नाम के अनुरुप अत्यंत भोले हैं और सहज ही प्रसन्न हो जाते हैं।शिवोपासना से जीवन की अनेकानेक कठिनाइयां दूर होती हैं। इस मास में  महामृत्युंज्य मंत्र, रुद्राभिषेक,शिव पंचाक्षर स्तोत्र आदि के पाठ से लाभ मिलता है। शिवलिंग पर मात्र बिल्व पत्र चढाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त, भांग, धतूरा, जल, कच्चा दूध, दही, बूरा, श्हद, दही, गंगा जल, सफेद वस्त्र, आक , कमल गटट्ा, पान , सुपारी, पंचगव्य , पंचमेवा आदि भी चढ़ाए जा सकते हैं। ओम् नमः शिवाय का जाप या महामृत्यंुज्य का पाठ कर सकते हैं। शिवलिंग पर चंपा, केतकी, नागकेशर, केवड़ा या मालती के फूल न चढ़ाएं। अन्य कोई भी पुष्प जैसे ह...

प्रेमिका के दरवाजे पर जलाया गया सौरभ ठाकुर का शव, तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात.

Image
प्रेमिका के दरवाजे पर जलाया गया सौरभ ठाकुर का शव, तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात. #मुजफ्फरपुर कांटी के रेपुरा में एक युवक की निर्मम हत्या, प्रेम संबंधों में की गई हत्या. प्राइवेट पार्ट को भी काटा गया. परिजनों ने आरोपी प्रेमिका के घर के दरवाजे पर जलाया मृतक सौरभ का शव. पूरे गांव में फैला मातमी सन्नाटा, तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात. मुजफ्फरपुर कांटी थाना अंतर्गत रेपुरा रामपुरसाह निवासी मनीष ठाकुर के पुत्र सौरभ ठाकुर को एक घर में बंद कर उसकी हत्या कर शव को फेंक देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में की गई है. जानकारी मिल रही है की युवक के गुप्तांग को भी काट दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया, और मामले की तफ्तीश कर आगे की करवाई में जुटी वही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सबको आरोपी प्रेमिका के घर के दरवाजे पर जलाया गांव में भारी तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के परीक्षार्थियों के मार्कशीट आदि के वितरण के संबंध में आवश्यक सूचना

Image
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के परीक्षार्थियों के मार्कशीट आदि के वितरण के संबंध में आवश्यक सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्रादि संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। • अतः शिक्षण संस्थानों के प्रधान इस परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्रादि अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त करेंगे तथा उसे अपने संस्थान संबंधित के विद्यार्थी को प्राप्त कराएंगे। ******************************************** My social media accounts YouTube :- https://youtube.com/channel/UCPSq8wjjzznGk1kveBhQwzA Instagram :- https://www.instagram.com/tv/CRbt5KtBzu6/?utm_medium=copy_link Facebook Pej :- https://www.facebook.com/indiakiawajofficial/ Website :- indiakiawaj143.blogspot.com ******************************************** आप सभी हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब करें        ...

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा VI में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दिया गया है।

Image
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा VI में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा VI में प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दिया गया है।  जो विधार्थी नवोदय परीक्षा के लिए फार्म भरें हुए हैं वे सभी विधार्थी निर्धारित तिथि पर परीक्षा दे सकते हैं। (Ranjan Sharma) 🗓️ *महत्त्वपूर्ण तिथियां* • परीक्षा की तिथि:- 11 अगस्त ‌2021

घरेलू #जिम : कुंडी में चटनी रगड़ना क्यों जरूरी है ।

Image
घरेलू #जिम : कुंडी में चटनी रगड़ना क्यों जरूरी है । -------------------- भोजन में जो आयरन होता है उसको शरीर में absorb करने के लिये विटामिन c की आवयश्कता पड़ती है ।  जिस लिये सनातन आयुर्वेदिक वैज्ञानिकों ने  चटनी का अविष्कार किया । सनातन आयुर्वेदिक उपकरणों जैसे कुंडी सोटे में रगड़ी गई चटनी को भोजन के साथ खाने से आपको निम्नलिखित लाभ होते हैं । 1. आपको और आपके बच्चों #Iron के साथ साथ विटामिन C भी मिलता है जिससे आप स्वस्थ रहते हैं। आपको केमिकल्स से तैयार  गोलियां नहीं खानी पड़ती । 2. आपको gym के गन्दी हवा में पसीना बहाने की जरूरत नहीं पड़ती । कुंडी में चटनी रगड़ने से आप की कसरत भी होती रहती है और आपके भोजन का स्वाद भी बढ़ जाता है।  3. चटनी में आप आवश्कता के अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों जैसे गिलोय ,कच्चे आम ,पुदीना, धनियां ,काली मिर्च ,अनारदाना , कच्चे प्याज ,मरुआ आदि डाल सकते हैं ।  4. जब आप mixer में चटनी बनाते हैं तो कई औषधियों में कई प्रकार के रस होते हैं जो केवल कूटने से निकलते हैं । उदहारण के लिये प्याज में विशेष प्रकार की झिल्ली होती है । जो प्याज पर प्रहार करने पर ही ...

India Post GDS West Bengal Online Form 2021

Image
India Post GDS West Bengal Online Form 2021*  🔵 Total:- 2357 Post 🔵 #Important Dates👇 • Online apply date:- 20 July 2021 • Online apply last date:- 19 August 2021 https://youtu.be/SOn2RUnhUnE ➡️ Application fee👇👇 • General/OBC/EBC candidates :- 100₹ • ST/SC/PH/All Women candidates:- No application fee ☘ Education qualification👇👇 • Passed class 10th from recognise board. 👉 Download Notification:- Click Here 💻 Apply Link👇👇 • Registration:- https://telanganapostalcircle.in/gdsonlinec3p8/Registration_A.aspx • Payment link:- https://appost.in/onlinefee/ • Apply now:- https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p8/reference.aspx ☘ Official website:- https://appost.in/gdsonline/home.aspx ******************************************** My social media accounts YouTube :- https://youtube.com/channel/UCPSq8wjjzznGk1kveBhQwzA Instagram :- https://www.instagram.com/tv/CRbt5KtBzu6/?utm_medium=copy_link Facebook Pej :- https://www.facebook.com/indiakiawajofficial/ Website :- indiakiaw...

Bihar BEd CET 2021 date out बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की नई डेट जारी

Image
Bihar BEd CET 2021 date out बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की नई डेट जारी • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने मंगलवार को एक बार फिर राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2021) की तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 11 अगस्त को 11 से 01 बजे तक होगी। अभ्यर्थी चार अगस्त से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।  • इससे पहले यह परीक्षा 11 जुलाई को होने वाली थी लेकिन राज्य सरकार से विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में जारी निर्देश के आलोक में इसे स्थगित कर दिया गया था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन करने के लिए आवेदन की तिथि तीन अगस्त तक बढ़ा दी है.

Image
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन करने के लिए आवेदन की तिथि तीन अगस्त तक बढ़ा दी है. पहले आवेदन की तिथि 18 जुलाई थी. अभी तक कई छात्र-छात्राओं ने इंटर में नामांकन लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, ऐसे छात्रों को बोर्ड की ओर से मौका दिया गया है, उसके बाद नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अब तक आइसीएसई एवं सीबीएसई की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें भी बोर्ड ऑनलाइन आवेदन करने का मौका प्रदान करेगा.

जय बजरंग बली

Image