सीवान की बेटी अन्नया चौधरी ने सिवान जिले का नाम को किया रौशन ..
सीवान की बेटी अन्नया चौधरी ने सिवान जिले का नाम को किया रौशन ..
-------------------------------------------
#इण्डियन_सर्टिफिकेट_ऑफ_वार्षिक_परीक्षा 2021 में ( A ) ग्रेड प्राप्त कर अपनी जीत का परचम लहराया।
-------------------------------------------
आपको बता दे कि राजेन्द्र नगर सीवान की #अन्नया_चौधरी जी ने #इण्डियन_सर्टिफिकेट_ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 10 वीं की वार्षिक परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक ग्रेड "ए" प्राप्त कर अपने सीवान जिले का नाम रौशन किया है। जहां इनकी इस बड़ी उपलब्धि सफलता पर जिले के सौकड़ों गणमान्य व्यक्तियों तथा सगे संबंधियों ने शुभकामनाओं सहित बधाइयाँ दी है। वहीं इनके घर में खुशी का माहौल कायम हो गया है।जानकारी के अनुसार अन्नया सिटी मॉटेसरी इंटर कॉलेज अलीगंज लखनऊ में अपने माता पिता के साथ रह कर पढ़ती है। जहां अन्नया के पिता लालबाबु एसबीआई में चीफ मैनेजर के पद पर लखनऊ में ही पोस्टेड हैं तो वहीं उनकी माता उषा चौधरी एम ए, पीएचडी करने के उपरांत गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रध्यापिका भी रह चुकी हैं। आपकों यह भी जानना जरूरी है कि अन्नया को तीन विषयों भूगोल, जीव विज्ञान और कम्प्यूटर अप्लिकेशन में शत प्रतिशत यानि 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है।वहीं लिटरेचर इंग्लिस, हिन्दी और इतिहास व नागरिक शास्त्र में 99 अंक , गणित में 97, कमेस्ट्री में 95, फिजिक्स में 85 और इंग्लिश भाषा में 84 अंक प्राप्त की है। इस प्रकार सभी विषयों में डिस्टिंक्शन अंक से अन्नया उतीर्ण हुई है।
-------------------------------------------
वह अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए भविष्य में आई ए एस बन कर देश की सेवा करना चाहती है।
INDIA KI AWAJ आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है
शुभाशीष🙌
शुभकामनाएं🌹🌹
आभार राजीव रंजन🙏
Comments
Post a Comment