Posts

बिहार बोर्ड इंटर छात्रवृत्ति 2021 आवेदन शुरू

Image
बिहार बोर्ड इंटर छात्रवृत्ति 2021 आवेदन शुरू ➡️ *योजना:-* कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना ✅ जो विधार्थी बिहार बोर्ड से 2021 में इंटर पास किए हैं। बोर्ड ने उन विधार्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया है। इस मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम है। उन विधार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा आगे पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति (रुपए) देगी। ➡️ *Download Merit List:-* https://t.me/INDIAKIAWAJ/10 इस पर क्लिक कर के देखें ✅ *ध्यान दें:-* 2020 में जिन विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम था। उनका नाम रहते हुए भी नहीं भरा पाया था। कारण उनको पता नहीं था या बहुत ऐसे साईबर कैफे वाले हैं, जिनको फ़ार्म भरने नहीं आया था। ➡️ *आवेदन करने की अंतिम तिथि:-* 30 नवंबर 2021 ✅ *प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 10 हजार और 20 हजार रुपए मिलेगा।*

एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है lवहां उसे उसके बेटे के साथ कमरे में एक खूबसूरत लड़की भी दिख जाती है।

Image
एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है l वहां उसे उसके बेटे के साथ कमरे में एक खूबसूरत लड़की भी दिख जाती है। लड़की को देखकर आदमी हैरान रह जाता है लेकिन कुछ कह नहीं पाता है। कुछ देर बाद तीनों खाने की टेबल पर बैठ जाते हैं..औऱ साथ खाना खाते हैं... आदमी :- बेटा,तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ? लड़का :- पापा.....ये लड़की...मेरी रूम पार्टनर है और मेरे साथ ही रहती है l मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………लेकिन हम दोनों के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं और हमलोग अलग-अलग ही सोतें हैं , केवल हमलोग बहुत अच्छे दोस्त हैं l आदमी:- अच्छा बेटा …!! बहुत खूब... दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l फ़िर एक सप्ताह बाद........ लड़की :- सुनो , पिछले रविवार तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट में डिनर किया था , वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ही चुराकर अपने साथ लेते चले गए..! लड़का :- शटअप….....ये तुम क्या कह रही हो ? लड़की :- तुम एक बार अपने पापा से पूछ तो लो , पूछने मे क्या हर्ज है ???? लड़का :- ठीक है……!! लड़का अपने पापा को ई-मेल लिखकर भेजता है....डियर पापा...