बिहार बोर्ड इंटर छात्रवृत्ति 2021 आवेदन शुरू
बिहार बोर्ड इंटर छात्रवृत्ति 2021 आवेदन शुरू
➡️ *योजना:-* कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र की छात्रवृत्ति योजना
✅ जो विधार्थी बिहार बोर्ड से 2021 में इंटर पास किए हैं। बोर्ड ने उन विधार्थियों का मेरिट लिस्ट जारी किया है। इस मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम है। उन विधार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा आगे पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति (रुपए) देगी।
➡️ *Download Merit List:-* https://t.me/INDIAKIAWAJ/10
✅ *ध्यान दें:-* 2020 में जिन विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम था। उनका नाम रहते हुए भी नहीं भरा पाया था। कारण उनको पता नहीं था या बहुत ऐसे साईबर कैफे वाले हैं, जिनको फ़ार्म भरने नहीं आया था।
➡️ *आवेदन करने की अंतिम तिथि:-* 30 नवंबर 2021
✅ *प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 10 हजार और 20 हजार रुपए मिलेगा।*
Comments
Post a Comment