एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है lवहां उसे उसके बेटे के साथ कमरे में एक खूबसूरत लड़की भी दिख जाती है।
एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है l
वहां उसे उसके बेटे के साथ कमरे में एक खूबसूरत लड़की भी दिख जाती है। लड़की को देखकर आदमी हैरान रह जाता है लेकिन कुछ कह नहीं पाता है। कुछ देर बाद तीनों खाने की टेबल पर बैठ जाते हैं..औऱ साथ खाना खाते हैं...
आदमी :- बेटा,तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ?
लड़का :- पापा.....ये लड़की...मेरी रूम पार्टनर है और मेरे साथ ही रहती है l मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………लेकिन हम दोनों के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं और हमलोग अलग-अलग ही सोतें हैं , केवल हमलोग बहुत अच्छे दोस्त हैं l
आदमी:- अच्छा बेटा …!! बहुत खूब...
दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l
फ़िर एक सप्ताह बाद........
लड़की :- सुनो , पिछले रविवार तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट में डिनर किया था , वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ही चुराकर अपने साथ लेते चले गए..!
लड़का :- शटअप….....ये तुम क्या कह रही हो ?
लड़की :- तुम एक बार अपने पापा से पूछ तो लो , पूछने मे क्या हर्ज है ????
लड़का :- ठीक है……!!
लड़का अपने पापा को ई-मेल लिखकर भेजता है....डियर पापा , मै ये नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट चोरी की……मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट चोरी नही की……अगर आप गलती से प्लेट अपने साथ ले गये हों तो प्लीज आप उसे वापस कर देना.....क्योंकि वो उस लड़की की बहुत ही लकी प्लेट है l। ......-: आपका बेटा :-
उसके पापा उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं.......
डियर बेटा.....मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर तेरे साथ सोती है……मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो तेरे साथ नहीं सोती है……अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की एक बार भी अपने कमरे मे अपने बेड पर सो जाती तो उसके तकिए के नीचे ही प्लेट मिल जाती....जो मैने छुपाई थी l............-: तेरा बाप :-
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इसलिए बाप आखिर बाप होता है l
Comments
Post a Comment