फिर एक सिवान का लाल जमशेदपुर में #लेफ्टिनेंट बन सिवान का नाम रौशन किया।

फिर एक सिवान का लाल जमशेदपुर में #लेफ्टिनेंट बन सिवान का नाम रौशन किया। ------------------------------------------- अपने ही सिवान जिले के #भांगर_गाँव के रहने वाले। नाम- वेदांत मेहता (कमीशंड अफसर) पिता- अजय कुमार (पूर्व रेंजर) माता- प्रियंका वर्मा (प्रकाशक) गाँव- भांगर (सिवान) ------------------------------------------- आपको बता दे कि जमशेदपुर के #कदमा_रामनगर के रहने वाले पूर्व रेंजर अजय कुमार जी के पुत्र #वेदांत_मेहता_जी ने #भारतीय_सैन्य_अकादमी, देहरादून के 139वें कोर्स की ट्रेनिंग #सफलतापूर्वक पूरी कर #लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त किया है। ------------------------------------------- देहरादून में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वेदांत को लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। मौके पर #राष्ट्रपति_रामनाथ_कोविंद सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद थे। वेदांत ने लेफ्टिनेंट के रूप में #कमिशंड_अफसर बन कर पूरे #सिवान सहित जमशेदपुर शहर को भी गौरवान्वित किया है। विदित हो कि वेदांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल से शुरु की थी. यहां क्लास 7 तक क...