Posts

Showing posts from December, 2021

फिर एक सिवान का लाल जमशेदपुर में #लेफ्टिनेंट बन सिवान का नाम रौशन किया।

Image
फिर एक सिवान का लाल जमशेदपुर में #लेफ्टिनेंट बन सिवान का नाम रौशन किया। ------------------------------------------- अपने ही सिवान जिले के #भांगर_गाँव के रहने वाले। नाम- वेदांत मेहता (कमीशंड अफसर) पिता- अजय कुमार (पूर्व रेंजर) माता- प्रियंका वर्मा (प्रकाशक)  गाँव- भांगर (सिवान) ------------------------------------------- आपको बता दे कि  जमशेदपुर के #कदमा_रामनगर के रहने वाले पूर्व रेंजर अजय कुमार जी के पुत्र #वेदांत_मेहता_जी ने #भारतीय_सैन्य_अकादमी, देहरादून के 139वें कोर्स की ट्रेनिंग #सफलतापूर्वक पूरी कर #लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त किया है। -------------------------------------------  देहरादून में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वेदांत को लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। मौके पर #राष्ट्रपति_रामनाथ_कोविंद सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद थे। वेदांत ने लेफ्टिनेंट के रूप में #कमिशंड_अफसर बन कर पूरे #सिवान सहित   जमशेदपुर शहर को भी गौरवान्वित किया है। विदित हो कि वेदांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल से शुरु की थी. यहां क्लास 7 तक क...

पचरुखी की पंचायतों में योजनाओं की जांच

Image
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के योजनाओं की जांच हुई। इस दौरान जिला से आए पदाधिकारियों ने पंचायतों में नलजल, नाली गली, शौचालय निर्माण, मनरेगा व जनवितरण प्रणाली सहित सभी योजनाओं की विधिवत जांच की। हालांकि जांच में शामिल पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे। उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौप दिया जाएगा। फलस्वरुप योजनाओं की गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कार्रवाई होगी। इधर गोपालपुर पंचायत में जांच के लिए पहुंचीं टीम में शामिल कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना पूनम चौधरी व बुडको के सहायक अभियन्ता शालनी कुमारी योजनाओं से सम्बंधित कागजात नही मिलने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी जाहिर की। जबकि अन्य कई पंचायत में भी यही हाल रहा। जहां योजनाओं से सम्बंधित कगजात प्रस्तुत नहीं करने से अधिकारी नाराज दिखे। इधर बीडीओ रविरंजन ने बताया कि डीएम के आदेश पर पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की जांच की गई।