फिर एक सिवान का लाल जमशेदपुर में #लेफ्टिनेंट बन सिवान का नाम रौशन किया।
फिर एक सिवान का लाल जमशेदपुर में #लेफ्टिनेंट बन सिवान का नाम रौशन किया।
-------------------------------------------
अपने ही सिवान जिले के #भांगर_गाँव के रहने वाले।
नाम- वेदांत मेहता (कमीशंड अफसर)
पिता- अजय कुमार (पूर्व रेंजर)
माता- प्रियंका वर्मा (प्रकाशक)
गाँव- भांगर (सिवान)
-------------------------------------------
आपको बता दे कि
जमशेदपुर के #कदमा_रामनगर के रहने वाले पूर्व रेंजर अजय कुमार जी के पुत्र #वेदांत_मेहता_जी ने #भारतीय_सैन्य_अकादमी, देहरादून के 139वें कोर्स की ट्रेनिंग #सफलतापूर्वक पूरी कर #लेफ्टिनेंट बनने का गौरव प्राप्त किया है।
-------------------------------------------
देहरादून में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वेदांत को लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। मौके पर #राष्ट्रपति_रामनाथ_कोविंद सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद थे। वेदांत ने लेफ्टिनेंट के रूप में #कमिशंड_अफसर बन कर पूरे #सिवान सहित जमशेदपुर शहर को भी गौरवान्वित किया है।
विदित हो कि वेदांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल से शुरु की थी. यहां क्लास 7 तक की पढ़ाई उन्होंने की थी. उसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC),देहरादून के लिए हुआ. जिसमें पूरे देश से चयनित 25 छात्र शामिल थे।
-------------------------------------------
#राष्ट्रीय_भारतीय_सैन्य_कॉलेज से क्लास 12 तक की पढ़ाई करने के पश्चात इन्होंने #यूपीएससी की एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा में पूरे देश में 29 वां रैंक लाया।
पिछले वर्ष इन्होंने आईएमए देहरादून ज्वाइन किया था। जहां से उन्हें सेना के 158 आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ.
वेदांत की पोस्टिंग अंबाला कैंट में हुई है. वेदांत की मां प्रियंका वर्मा स्पर्धा प्रकाशन की प्रकाशक हैं और उनके पिता अजय कुमार पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी तथा स्पर्धा प्रकाशन के डायरेक्टर हैं.
वन्य विभाग में पदस्थापन के दौरान अजय कुमार जी की पोस्टिंग सरायकेला डिवीजन में रही है। स्पर्धा प्रकाशन के जरीए वे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। साथ ही इससे संबंधित पुस्तकें प्रकाशित कर जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क वितरण करते हैं। जो कि यह बेहद ही सराहनीये कार्य है।
-------------------------------------------
आपके इस उपलधि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं🌹🌹
Comments
Post a Comment