शराब लदे गाड़ी की चपेट में आने से पुलिस अधिकारी की मौत, गाड़ी पलटी ग्रामीणों ने लूटी शराब

Powered By INDIA KI AWAJ शराब लदे गाड़ी की चपेट में आने से पुलिस अधिकारी की मौत, गाड़ी पलटी ग्रामीणों ने लूटी शराब। सीवान :सीवान जिले में शराब माफियाओं की मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब आम लोगों को कौन पूछे, पुलिस पर भी सरेआम हमला करने लगें हैं। गुरुवार को अहले सुबह सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप एक शराब लदे वाहन ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर रहे हुसैनगंज थाना के एक 50 वर्षीय सहायक अवर निरीक्षक (ए एस आई ) को कुचल दिया। इस घटना में जहां एस आई की मौत हो गई। वही एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये हैँ। मृत ए एस आई की पहचान नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार गहलोत के रूप में हुई है जो सीवान जिला के हुसैनगंज थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे। वही घायल चौकीदार बाबूधन मांझी हैँ। बताया जाता है कि ये लोग गुरुवार को अहले सुबह में गश्ती पर थें, तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार आ रही वाहन को रोकने का प्रयास के क्रम में वाहन के अनियंत...