शराब लदे गाड़ी की चपेट में आने से पुलिस अधिकारी की मौत, गाड़ी पलटी ग्रामीणों ने लूटी शराब

Powered By INDIA KI AWAJ

शराब लदे गाड़ी की चपेट में आने से  पुलिस अधिकारी की मौत, गाड़ी पलटी ग्रामीणों ने लूटी शराब।

सीवान :सीवान जिले में शराब माफियाओं की मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब आम लोगों को कौन पूछे, पुलिस पर भी सरेआम हमला करने लगें हैं।

गुरुवार को अहले सुबह सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप एक शराब लदे वाहन ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर रहे हुसैनगंज थाना के  एक 50 वर्षीय सहायक अवर निरीक्षक
 (ए एस आई ) को कुचल दिया। इस घटना में जहां एस आई की मौत हो गई। वही एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये हैँ।  मृत ए एस आई की पहचान नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार गहलोत के रूप में हुई है जो सीवान जिला के हुसैनगंज थाना में एसआई के पद पर कार्यरत थे। वही घायल चौकीदार बाबूधन मांझी हैँ।

बताया जाता है कि ये लोग गुरुवार को अहले सुबह में गश्ती पर थें,   तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार आ रही वाहन को रोकने का प्रयास के क्रम में वाहन के अनियंत्रित होने से वाहन के चपेट में ए एस आई सुरेन्द्र कुमार गहलोत आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में ए एस आई को   स्थानीय लोगों ने  इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो है।

वही ए एस आई सुरेंद्र गहलोत के साथ उनका वाहन चला रहे चौकीदार बाबूधन मांझी ने बताया की शराब की सूचना थी, उसी को पकड़ने के लिए गये थे। बाबुधन ने बताया की शराब को पकड़ने के लिए सभी खड़े थे तभी एक तेज़ रफ़्तार से वाहन आयी और सर को घसीटते हुए लेते गयी। कुछ दूर पर सुरेंद्र गहलोत गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलें जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में इनकी मौत हुयी हैँ।

वही टिकरी गांव के ग्रामीणों के अनुसार घटना में शामिल वाहन जाइलो गाड़ी थी। इसमें शराब भरी हुई थी। घटना होने के बाद भागने के क्रम में  वाहन कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर  पलट गई।  बाद में ग्रामीणों ने गाड़ी में रखी शराब को लूट लिया । अभी  वाहन के पास सिर्फ खाली कार्टून फेंके हुए हैं। वहीं वाहन चालक और उस पर सवार दो लोग वाहन को छोड़कर फरार हो गए।

सीवान में हुए इस घटना को लेकर पुरे पुलिस महकमे में अफरातफरी का मौहल है। वहीं इस घटना को लेकर सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। जल्द ही इस संबंध में मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board BSEB Class 12th Inter Result 2025

दीवाली पर बच्चों के लिए पटाखों की सुरक्षा: 15 महत्वपूर्ण टिप्स

Bihar Board Class 10th Matric Result Declared Direct Link यहां से चेक करें 10th का रिजल्ट फुल मार्कशीट के साथ