Posts

बिहार सिवान का एक ऐसा युवा जिसे #अमरीका के #राष्ट्रपति #बराक_ओबामा #व्हाइट_हाउस बुलाते है। #इंग्लैंड की #महारानी उन्हें #क्वीन्स_यंग_लीडर्स लिस्ट में शामिल करती है। और फोर्ब्स ने उन्हें #ग्लोबल_फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में सामिल किया। यही नही #नोबेल_शांति_केंद्र ने उन्हें #नोबेल_शांति_पुरस्कार_समारोह में आमंत्रित किया और वर्तमान #KBC में #एक्सपर्ट के लिए नामित किये गए है । इत्यादि....?

Image
सिवान का एक ऐसा युवा जिसे #अमरीका के #राष्ट्रपति #बराक_ओबामा #व्हाइट_हाउस बुलाते है। #इंग्लैंड की #महारानी  उन्हें #क्वीन्स_यंग_लीडर्स लिस्ट में शामिल करती है। और फोर्ब्स ने उन्हें #ग्लोबल_फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में सामिल किया। यही नही #नोबेल_शांति_केंद्र ने उन्हें #नोबेल_शांति_पुरस्कार_समारोह  में आमंत्रित किया और वर्तमान #KBC में #एक्सपर्ट के लिए नामित किये गए है । इत्यादि....? ------------------------------------------- जी हा नमस्कार🙏 आज फिर हम बात करेंगे अपने ही सिवान जिला के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द कहे जाने वाले व Dexterity Global के   #Founder and #CEO   Sharad Vivek Sagar जी के बारे में।  ------------------------------------------- नाम- शरद विवेक सागर (Dexterity Global    Founder and CEO) पिता- विमलकांत प्रसाद शहर+गांव- जीरादेई (सिवान) ------------------------------------------- आपको बता दे कि #शरद_विवेक_सागर जी अपने ही सिवान जिला जीरादेई के रहने वाले है और #विश्व_प्रसिद्ध (Dexterity ...

खुल जाएंगे अब सभी मॉल, मंदिर, मस्जिद , सिनेमा हॉल और अन्य स्थल।

Image
खुल जाएंगे अब सभी मॉल, मंदिर, मस्जिद , सिनेमा हॉल और अन्य  स्थल। कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें। जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें। सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी। 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुको के साथ) खुल सकेगें। परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।