बिहार : 38 वर्षीय शादीशुदा महिला मुखिया 35 वर्षीय व्यक्ति के संग फरार! पंचायत चुनाव के दौरान से हुए थे करीब! बिहार : सीतामढ़ी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव की महिला मुखिया (मुखियाइन) अपनी ही पंचायत के एक 35 वर्षीय शादीशुदा युवक को दिल दे बैठी । मुखिया रेखा देवी की उम्र 38 वर्ष है और उनके तीन बच्चे भी है । दैनिक भास्कर में के खबर के अनुसार मुखिया अपने पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई और युवक के भी दो बच्चे हैं। मुखिया पंचायत चुनाव 161 वोट से जीती थी। चुनाव के समय युवक ने प्रचार में मदद की थी। इसी दौरान दोनों करीब आ गए। मामला जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत की है। पंचायत की मुखिया 38 वर्षीय रेखा देवी 9 मार्च घर से भाग गई। मुखिया पति ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इस पर पति ने स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उसने गांव के ही तीन लोगों के नाम बताए हैं। मुखिया पति ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को सुबह टहलने के दौरान वह गायब हो गई। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। पंचायत चुनाव के दौरान से ही चल रहा था प्रेम प्रसंग पति ...