Posts

जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा)Session (2021-24)स्नातक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

Image
जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) Session (2021-24) स्नातक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ स्नातक प्रथम खंड एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ 🟥🟨🟥🟨🟥🟨🟨🟨 ऑनलाइन आवेदन स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021 to 2024 के लिए दिनांक 4.8.2021 से 11.8.2021 तक आवेदन प्रपत्र का आवेदन किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन भरने का वेबसाइट👇🏼 www.jpvadmission.org   सारे निर्देश यहीं से मिलेंगे। त्रुटिसुधार 12.8.21 se 13.8.21 प्रथम मेधासूची का प्रकाशन  23.8.2021 को  नामांकन तिथि 24.8.21 से 2.9.2021 तक अधिकतम 5 महाविद्यालयों का विकल्प  नामांकन के लिए होगा। सूचना छात्र के ईमेल पर भेज दी जायेगी।

पुरा इंडिया में आज भोजपुरी के गाना सुना जा रहा हैं 👇👇👇👇

Image
आज पुरा हिंदुस्तान भोजपुरी का गाना सुन रहा है । इतना ही भोजपुरी के दो पावर स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल ने ये करनामा कर दिखाया है । इसके पहले भी पवन सिंह और खेसारी लाल कितने गाना यूटयू पर टैंटिंग कर चुका है । जो भोजपुरी अश्लील गाना नो के लिए बदनाम था अब वही भोजपुरी के अच्छे गाना दे रहा है और पूरे देश में नाम कर रहा है  यूट्यूब पे ट्रेंडिंग 2 पर पवन सिंह का गाना चल रहा है और 3 पे खेसारी का गाना चल रहा है। पुरा इंडिया आज भोजपुरी के गाना सुन रहा है। जय भोजपुरी Pawan Singh  Khesari Lal Yadav  Payal Dev  Shilpi Raj  Bhojpuriya Byar  #bhojpuri  #bollywood  #bhojpuriya