बिहार एमएलसी चुनाव में 97.84 प्रतिशत वोटिंग और कहां कितना मतदान कहा / कहा कितने उम्मीदवार देखें ।
बिहार एमएलसी चुनाव में 97.84 प्रतिशत वोटिंग
@ सबसे ज्यादा वैशाली में 99.67 फीसदी मतदान
#पटना, 04 अप्रैल/ बिहार में विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार (एमएलसी) की 24 सीटों पर सोमवार को संपन्न हुए चुनाव में 97.84 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें वैशाली में सबसे ज्यादा 99.67 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार चुनाव में कुल 185 उम्मीदवार हैं।
कहां कितना मतदान
पटना- 98.02 प्रतिशत, नालंदा-99.33, गया-जहानाबाद और अरवल -99.57, औरंगाबाद-99.8, नवादा-99.54 , भोजपुर-बक्सर-99, रोहतास-कैमूर-99.49, सारण-94, सीवान-99.46, गोपालगंज-98.98, पश्चिमी चंपारण-98.93, पूर्वी चंपारण-91.7, मुजफ्फरपुर-99.49, वैशाली-99.67, सीतामढ़ी-शिवहर-99, दरभंगा-99.4, समस्तीपुर-97.99, मुंगेर-जमुई-लखीसराय और शेखपुरा-99.34, बेगूसराय-खगड़िया-97.86, सहरसा-मधेपुर और सुपौल-98.38, भागलपुर-बांका-99.3, मधुबनी-95.76, पूर्णिया-अररिया और किशनगंज -98.38 और कटिहार में 99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सीएम ने कहा- सभी 24 सीटों पर राजग की होगी जीत
बिहार विधानपरिषद के 24 सीटों पर हो रहे चुनाव में सोमवार को मत गिराने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी 24 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत रहा है।
तेजस्वी ने कहा- सबसे ज्यादा सीट राजद को मिलेंगी
बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि निचले स्तर के चुनाव में राजद विचारधारा से जुड़े ज्यादातर लोग जीतकर आए हैं। इसलिए 24 सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव में राजद को सबसे ज्यादा सीटें आना तय है। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों से उनकी योजना सरकार ने छीन ली है और इसको लेकर सभी में काफी नाराजगी है।
कहां कितने उम्मीदवार
पटना से 6, नालंदा से 5, गया-जहानाबाद-अरवल से 5, औरंगाबाद से 8, नवादा से 11, भोजपुर-बक्सर से 2, रोहतास-कैमूर से 9, सारण से 8, सीवान से 8, गोपालगंज से 6, पश्चिम चंपारण से 7, पूर्वी चंपारण से 7, मुजफ्फरपुर से 6, वैशाली से 6, सीतामढ़ी-शिवहर से 5, दरभंगा से 13, समस्तीपुर से 8, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से 13, बेगूसराय-खगड़िया से 12, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से 14, भागलपुर-बांका से 7, मधुबनी से 6, पूर्णिया-अररिया सह किशनगंज से 7 और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Comments
Post a Comment