10 वीं बिहार राज्यस्तरीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप में सीवान की बेटियों ने जीता दोहरा खिताब

#सीवान की बेटियों ने आज विश्व महिला दिवस के पूर्व संध्या पर जिलेवासियों को जबरदस्त तौफा देते हुए 10 वीं बिहार राज्यस्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में विजेता और उपविजेता , अर्थात दोहरा खिताब जीत लिया है।
उल्लेखनीय हो कि बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा सासाराम के बहुआरा में गोपाल नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के परिसर में 06 - 07 मार्च को आयोजित 10वीं बिहार राज्य  सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान की बेटियों ने लगातार नौवीं बार बिहार चैंपियन बन इतिहास रच दिया ।

सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि सीवान जिला हैंडबॉल संघ की सीनियर महिला टीम काफी सशक्त एवं अनुभवी है,इस टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय एवं 8 राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को पदक देने वाली खिलाड़ी शामिल है। श्री पाठक ने बताया कि यह टीम प्रबंधक सलमा खातून एवं प्रशिक्षक विवेक कुमार सिंह की देखरेख में राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही थी ,इस टीम में राधा कुमारी (कप्तान) रागिनी कुमारी ,चंदा कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशबू कुमारी यादव, प्रतिभा कुमारी, प्रियान्जली  राय, गायत्री कुमारी जूनियर,सुमन कुमारी एवं निभा कुमारी, जुगनू कुमारी एवं गायत्री कुमारी सीनियर शामिल रही।

वहीं  बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में पहली बार   भाग ले रहे  "रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स  एकेडमी " की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टीम में प्रबंधक सुशील कुमार यादव एवं कोच अनूप कुमार मिश्रा रहे ।
टीम में निकी कुमारी,अंशु कुमारी ,गुल्ली कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी, खुशबू कुमारी ,ज्योति कुमारी, शिवांगी कुमारी ,अंजली कुमारी ,सिंधु कुमारी, सिमरन परवीन एवं कुमारी तानिया मिश्रा खिलाड़ी के रूप में शामिल रही । #

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board BSEB Class 12th Inter Result 2025

दीवाली पर बच्चों के लिए पटाखों की सुरक्षा: 15 महत्वपूर्ण टिप्स

Bihar Board Class 10th Matric Result Declared Direct Link यहां से चेक करें 10th का रिजल्ट फुल मार्कशीट के साथ