सिवान की बेटी #अंतिमा का #रग्बी_फुटबॉल 🏈 टीम में हुवा चयन। दुबई में देश के लिए प्रतिनिधित्व करेगी।
#सिवान की बेटी #अंतिमा का #रग्बी_फुटबॉल 🏈 टीम में हुवा चयन। #दुबई में देश के लिए प्रतिनिधित्व करेगी।
-------------------------------------------
आपको बता दे कि #मैरवा की #रग्बी_खिलाड़ी #अंतिमा का भारतीय महिला टीम में चयन हुआ है । अंतिमा दुबई में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी जो कि यह सिवान बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
-------------------------------------------
दुबई में 26 नवंबर से 28 तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा अंतिमा का चयन ओडिशा के किट यूनिवर्सिटी में आयोजित भारतीय रग्बी फुटबाल के प्रशिक्षण सह चयन शिविर के दौरान किया गया है । बिहार से प्रशिक्षण शिविर के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ था । जिसमें दो खिलाड़ी भारतीय टीम में चुनी गयी है । अंतिमा अभी ओडिशा में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है।
-------------------------------------------
चयन की खबर के बाद उसके गांव #मुड़ियारी और #रानी_लक्ष्मीबाई_अकादमी में उत्सव का माहौल है। उसके घर में उसकी मां रूकमीना देवी को ग्रामीण बधाई देने पहुंच रहे है। उसके पिता का देहांत चार साल पूर्व हो गया था । #आरएलबी के कोच #संजय_पाठक जी ने बताया की #अन्तिमा के चयन के खबर से सभी खिलाड़ी खुश है।
-------------------------------------------
आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया
Comments
Post a Comment