उम्र मात्र 12 साल लेकिन उम्र से ज्यादा तो इन्होंने अपने देश राज्य व अपने सिवान के लिए मेड्ल्स🥇जीत चुकी है।

उम्र मात्र 12 साल लेकिन उम्र से ज्यादा तो इन्होंने अपने देश  राज्य व अपने सिवान के लिए #मेड्ल्स🥇जीत चुकी है। 
-------------------------------------------
वैसे तो नवरात्र चल रहा है और हमारे भारत देश मे #लड़कियो को #देवी #लक्ष्मी के स्वरूप माना गया है।

जी हां नमस्कार🙏 आज फिर हम बात करेंगे अपने ही सिवान जिले के रहने वाली देवी स्वरूप मात्र 12 साल की बेटी #पल्लवी जी के बारे में जिन्होंने मात्र 12 साल के ही उम्र में कई #गोल्ड_मेड्ल्स जीत इतिहास रच दिया।
-------------------------------------------
नाम- पल्लवी कुमारी 
जन्म- 05-09-2009
वर्ग- 06
पिता- सुनील चौधरी 
(धनबाद पुलिस)
माता- रेणु देवी
घर- हुसैनगंज
पोस्ट-हुसैनगंज
थाना- हुसैनगंज (सिवान)
-------------------------------------------
आपको बता दे कि #पल्लवी जी अपने ही सिवान जिले के रहने वाली है लेकिन यह अपने #माता #पिता के साथ #झारखण्ड #धनबाद सहर में रहती है। आपको यह भी जानना जरूरी है कि #पल्लवी जी के पिता जी धनबाद #पुलिस में कार्यरत है।
-------------------------------------------
अब बात करते है मात्र 12 साल की #पल्लवी के बारे में जिन्होंने इसी उम्र में कई #राष्ट्रीय व #अंतराष्ट्रीय स्तर पर #गोल्डमेडल जीत इतिहास रच दिया।

#पल्लवी एक काफी कम उम्र के #ताइक्वांडो 26 से 29 किलोग्राम के खिलाड़ी है और इसी उम्र में इन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शन कर चुकी है #पल्लवी जी की उपलब्धियो की लिस्ट काफी लंबी है जो इस प्रकार है 👇
-------------------------------------------
👉01- 24 वा धनबाद डिस्ट्रिक्ट क्योर्गी और पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 दिनांक 29 अगस्त 2019
पल्लवी कुमारी - क्योर्गी
सब जूनियर
वजन 26 से 29 किलोग्राम
परिणाम - गोल्ड मेडल

👉02- 18वां झारखंड स्टेट सीनियर जूनियर कैडेट सब जूनियर क्योर्गी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019  2 से 3 सितंबर 2019
पल्लवी कुमारी - क्योर्गी
सब जूनियर
वजन 26 से 29 किलोग्राम
परिणाम - गोल्ड मेडल 

👉03- 18 वां झारखंड डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020  15 से 17 जुलाई 2020
सब जूनियर इंडिविजुअल 
पल्लवी कुमारी - पुम्से
सब जूनियर
परिणाम - गोल्ड मेडल

👉04- 1st झारखंड स्टेट ऑनलाइन पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020 
12 से 14 सितंबर 2020
सब जूनियर इंडिविजुअल और पेयर पुम्से
पल्लवी कुमारी
सब जूनियर
परिणाम - गोल्ड मेडल

👉05- काठमांडू इंटरनेशनल वर्चुअल ताइक्वांडो पुम्से चैंपियनशिप 2020
07 से 08 नवंबर 2020
पल्लवी कुमारी
पार्टिसिपेटेड  नो मेडल

06- 1st नेशनल ऑनलाइन ओपन पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020
सब जूनियर
पल्लवी कुमारी
इंडिविजुअल पुम्से
परिणाम - सिल्वर मेडल

इसके अलावा #पल्लवी कई ऑनलाइन मैचों में प्रदर्शन कर 
चुकी है आज #पल्लवी यहा तक पहुची है उसका सारा श्रेय उनके माता पिता को जाता है जिन्होंने हर तरह से #पल्लवी को सपोर्ट किया। 
-------------------------------------------
#पल्लवी का एक ही सपना है #ओलिम्पिक से #गोल्ड_मेडल🥇 लाना और पूरे देश दुनिया मे सिवान का नाम रौशन करना। आपलोग भी अपना #प्यार #आशीर्वाद दे और स्पोर्ट करे ताकि #पल्लवी अपनी उस मंजिल तक पहुच सके जिसके लिए दिन रात एक कर मेहनत करती जा रही है और आगे बढ़ती जा रही है।
------------------------------------------
आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान सहित पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेरो शुभकामनाएं🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है

Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board BSEB Class 12th Inter Result 2025

दीवाली पर बच्चों के लिए पटाखों की सुरक्षा: 15 महत्वपूर्ण टिप्स

Bihar Board Class 10th Matric Result Declared Direct Link यहां से चेक करें 10th का रिजल्ट फुल मार्कशीट के साथ