उम्र मात्र 12 साल लेकिन उम्र से ज्यादा तो इन्होंने अपने देश राज्य व अपने सिवान के लिए मेड्ल्स🥇जीत चुकी है।
उम्र मात्र 12 साल लेकिन उम्र से ज्यादा तो इन्होंने अपने देश राज्य व अपने सिवान के लिए #मेड्ल्स🥇जीत चुकी है।
-------------------------------------------
वैसे तो नवरात्र चल रहा है और हमारे भारत देश मे #लड़कियो को #देवी #लक्ष्मी के स्वरूप माना गया है।
जी हां नमस्कार🙏 आज फिर हम बात करेंगे अपने ही सिवान जिले के रहने वाली देवी स्वरूप मात्र 12 साल की बेटी #पल्लवी जी के बारे में जिन्होंने मात्र 12 साल के ही उम्र में कई #गोल्ड_मेड्ल्स जीत इतिहास रच दिया।
-------------------------------------------
नाम- पल्लवी कुमारी
जन्म- 05-09-2009
वर्ग- 06
पिता- सुनील चौधरी
(धनबाद पुलिस)
माता- रेणु देवी
घर- हुसैनगंज
पोस्ट-हुसैनगंज
थाना- हुसैनगंज (सिवान)
आपको बता दे कि #पल्लवी जी अपने ही सिवान जिले के रहने वाली है लेकिन यह अपने #माता #पिता के साथ #झारखण्ड #धनबाद सहर में रहती है। आपको यह भी जानना जरूरी है कि #पल्लवी जी के पिता जी धनबाद #पुलिस में कार्यरत है।
-------------------------------------------
अब बात करते है मात्र 12 साल की #पल्लवी के बारे में जिन्होंने इसी उम्र में कई #राष्ट्रीय व #अंतराष्ट्रीय स्तर पर #गोल्डमेडल जीत इतिहास रच दिया।
#पल्लवी एक काफी कम उम्र के #ताइक्वांडो 26 से 29 किलोग्राम के खिलाड़ी है और इसी उम्र में इन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शन कर चुकी है #पल्लवी जी की उपलब्धियो की लिस्ट काफी लंबी है जो इस प्रकार है 👇
-------------------------------------------
👉01- 24 वा धनबाद डिस्ट्रिक्ट क्योर्गी और पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 दिनांक 29 अगस्त 2019
पल्लवी कुमारी - क्योर्गी
सब जूनियर
वजन 26 से 29 किलोग्राम
परिणाम - गोल्ड मेडल
👉02- 18वां झारखंड स्टेट सीनियर जूनियर कैडेट सब जूनियर क्योर्गी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 2 से 3 सितंबर 2019
पल्लवी कुमारी - क्योर्गी
सब जूनियर
वजन 26 से 29 किलोग्राम
👉03- 18 वां झारखंड डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020 15 से 17 जुलाई 2020
सब जूनियर इंडिविजुअल
पल्लवी कुमारी - पुम्से
सब जूनियर
👉04- 1st झारखंड स्टेट ऑनलाइन पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020
12 से 14 सितंबर 2020
सब जूनियर इंडिविजुअल और पेयर पुम्से
पल्लवी कुमारी
सब जूनियर
👉05- काठमांडू इंटरनेशनल वर्चुअल ताइक्वांडो पुम्से चैंपियनशिप 2020
07 से 08 नवंबर 2020
पल्लवी कुमारी
06- 1st नेशनल ऑनलाइन ओपन पुम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2020
सब जूनियर
पल्लवी कुमारी
इंडिविजुअल पुम्से
इसके अलावा #पल्लवी कई ऑनलाइन मैचों में प्रदर्शन कर
चुकी है आज #पल्लवी यहा तक पहुची है उसका सारा श्रेय उनके माता पिता को जाता है जिन्होंने हर तरह से #पल्लवी को सपोर्ट किया।
-------------------------------------------
#पल्लवी का एक ही सपना है #ओलिम्पिक से #गोल्ड_मेडल🥇 लाना और पूरे देश दुनिया मे सिवान का नाम रौशन करना। आपलोग भी अपना #प्यार #आशीर्वाद दे और स्पोर्ट करे ताकि #पल्लवी अपनी उस मंजिल तक पहुच सके जिसके लिए दिन रात एक कर मेहनत करती जा रही है और आगे बढ़ती जा रही है।
------------------------------------------
आपकी इस उपलब्धि ने पूरे सिवान सहित पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेरो शुभकामनाएं🌹
सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है
Comments
Post a Comment