बिहार ( सिवान ) की चार लड़कियों का हुआ अंडर 19 बिहार महिला क्रिकेट टीम में चयन🏏🏏

#सिवान_की_चार_लड़कियों_का_हुआ_अंडर 19 #बिहार_महिला_क्रिकेट_टीम_में_चयन🏏🏏
-------------------------------------------
पटना में चल रहे बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । बिहार महिला अंडर 19 की यह टीम विशाखापत्तनम में 20 सितंबर से कई राज्यों के साथ शुरू होने वाले टूनामेंट में भाग लेंगी । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पूरी हो चुकी है । 
-------------------------------------------
और इस बार महिला अंडर 19 #टीम_का_कमान #सीवान जिले के #श्रुति_गुप्ता को दिया गया है।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूरी गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने बताया की बिहार महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम का चयन किया जा चुका है श्रुति गुप्ता को महिला क्रिकेट टीम का कमान सौपा गया है । वही #यशिता_सिंह को #उपकप्तान की जिम्मेवारी दी गई है ।
-------------------------------------------
बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार महिला अंडर 19 एकदिवसीय टूनामेंट में बिहार टीम की भिड़त मध्य प्रदेश , केरल , हरियाणा और बड़ौदा की टीम से विशाखापत्तनम में होनी है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित खिलाड़ियों में #सीवान_से_चार_लड़कियों के चयन की खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई । श्रुति गुप्ता को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है जबकि #निष्ठा_आर्या_सेठ और #सूर्वा_भारद्वाज को एकादश में जगह मिला है ।
-------------------------------------------
आपके इस उपलब्धि ने पूरे सिवान को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं🌹🌹

सिवान की INDIA KI AWAJ  आपलोगो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।



Comments

Popular posts from this blog

Bihar Board BSEB Class 12th Inter Result 2025

दीवाली पर बच्चों के लिए पटाखों की सुरक्षा: 15 महत्वपूर्ण टिप्स

Bihar Board Class 10th Matric Result Declared Direct Link यहां से चेक करें 10th का रिजल्ट फुल मार्कशीट के साथ