बिहार बोर्ड इंटर का फिर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाएंगे।
BSEB, PATNA
• बिहार बोर्ड इंटर का फिर से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाएंगे। जिसके लिए बोर्ड ने नोटिस जारी कर दिया है। कल यानी 09 अगस्त 2021 को बोर्ड इंटर का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा। (Ranjan Sharma Ladhi) विधार्थी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर लेंगे, अगर कुछ गलती पाया जाता है, तो वे 12 अगस्त 2021 तक अपने विधालय से सुधार करा लेंगे। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के बाद डमी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अर्थात जिन विद्यार्थियों के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में गलती है, वे 12 अगस्त 2021 तक किसी भी हाल में सुधार करा लेंगे। बोर्ड का नोटिस नीचे दिया गया है देखें।
Chech nhi ho rha h sir ji
ReplyDelete